top of page
amisha_edited.jpg

अमिषा

अमिषा सिंह बिहार के सिवान जिले की निवासी हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी स्नातक की पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज से पूरी की है। उन्हें अपने विचार लिखना पसन्द है, तथा कविताओं के माध्यम से वह अपने विचारों एवं भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश करती हैं।

 "मैं कौन हूँ?"

मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ?
मंदिर की मन्नत हूँ,
मस्ज़िद की दुआ हूँ,
किसी की खुशी हूँ,
किसी की खामोशी हूँ,
किसी का ख़्वाब हूँ,
किसी का ख़्याल हूँ।

मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ?
खुली किताब हूँ,
उलझी सवाल हूँ,
किसी की ख़ास हूँ,
किसी की आस हूँ,
किसी की तलाश हूँ,
किसी की विश्वास हूँ।

bottom of page