top of page

नंदिनी झा

नंदिनी झा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की इंजीनियरिंग छात्रा हैं। १७-वर्षीया नंदिनी का जन्म वृंदावन में हुआ, लेकिन इनका मूल निवास बिहार है। अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ी नंदिनी को अपने माता-पिता से सदा प्रेरणा मिलती रही है। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मकता में रुचि रखती हैं और कला के विभिन्न आयामों से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करती हैं। 


इंस्टाग्राम - @nandinii.jhaa

परिवार

एक-चौथाई लेकर


तितर-बितर हो जाना


रिवाज़ है


परिवारों का।


यहाँ एक-चौथाई का


चार से गुना करके


पूरा एक मिल जाए,


यह तहस-नहस


होने के बाद कहाँ?


मिलता है पर


एक बंटवारे का चौक।


वहाँ से कोई रास्ता


महावन के खीरमोहन


की ओर जाता है,


कोई इगलास की चमचम


की तरफ,


कोई कन्नौज के इत्र,


या हाथरस की हींग


की ओर।


पर वह रास्ता कभी


वापस आने की इजाज़त


नहीं देता ।


उस चौक की वीरानियत


मुसाफ़िरों की रौनक से


मिटती है,


वे मुसाफ़िर बे-आबरू


ख़ालीपन को करते हैं।

bottom of page